यूनुस मेमन

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बिलासपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसे लेकर सभी थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है। इसी के तहत 11 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस को अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब 11 लोग हथियारों के साथ मिले तो वहीं अलग-अलग क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की है।
इसी दौरान बिल्हा पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल साहू नाम का बदमाश गुप्ती नुमा चाकू लेकर ग्राम दगोरी भवानी चौक बाजार के पास लोगों को डरा रहा है। सूचना पाकर बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल साहू को गुप्ती के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के साथ पुलिस की बैठक
इन दिनों बिलासपुर में चाकू बाजी की घटनाएं बढ़ गई है। पुलिस को पता चला कि बदमाश किस्म के लोग ऑनलाइन चाकू छुरी मंगा रहे हैं। इसके बाद एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व पुलिस ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस वे, मीशो आदि के प्रबंधकों की बैठक लेकर पिछले 1 साल के भीतर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किसी भी प्रकार के चाकू ऑनलाइन मंगाने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी है। यह जानकारी अलग-अलग थानों में भेज कर ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी। इस दौरान अगर यह पता चलेगा कि मंगाई गई चाकू घरेलू उपयोग के लिए है तो भी सुरक्षागत कारणों से उसे थाना में जमा कर लिया जाएगा। ऐसे सभी से थाने में चाकू जमा करने की अपील की गई है ।10 फरवरी तक ऐसा ना करने वालों के खिलाफ औचक जांच और आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की जा सकती है।