एक्सीडेंट का आरोप लगाकर कार चालक महिला से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

महिला कार चालक के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । महिला कार चलकर कोटा से अपने घर बिलासपुर जा रही थी। गनियारी के पास बुलेट सवार दो लड़कों ने ओवरटेक करते हुए महिला को रोका और उसे कार से बाहर निकाल कर जबरन आरोप लगाया कि उसने मोटरसाइकिल के साथ एक्सीडेंट किया है। दोनों ही बदमाश उससे पैसे मांगने लगे। महिला ने जब पैसे देने से मना किया तो इन लोगों ने अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करते हुए महिला का मोबाइल छीन लिया और भाग गए। महिला ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की। पुलिस ने कुछ ही घंटे में दीपक साहू और ईश्वर दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही भरारी के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला से लूटी हुई वनप्लस मोबाइल फोन जब कर लिया, साथ ही घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को भी जप्त करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!