कांग्रेस में दावेदारी का आज अंतिम दिन, अब तक 75 से अधिक फॉर्म हुए जमा, प्रमोद नायक और त्रिलोक श्रीवास ने महापौर के लिए की दावेदारी, गोड़पारा से अमन साहू ने मांगा टिकट

आकाश मिश्रा

बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद और महापौर पदों के लिए दावेदारों के फॉर्म कांग्रेस कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं । शनिवार को 75 से अधिक दावेदारों ने अपने फार्म जमा किये, जिसमें प्रमोद नायक और त्रिलोक श्रीवास्तव के भी नाम शामिल है जिन्होंने महापौर पद के लिए दावेदारी की है। इधर बिलासपुर नगर निगम के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन और सह पर्यवेक्षक संजीत बनर्जी ने कांग्रेस भवन नगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लाक अध्यक्षो की बैठक ली , बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ,पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष द्वय राजेन्द्र शुक्ला, प्रमोद नायक राजेन्द्र साहू ,प्रवक्ता अभय नारायण राय प्रवक्त ऋषि पांडेय सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, गीतांजलि कौशिक, विनोद साहू, आदित्य दीक्षित ,अरविंद शुक्ला, बिहारी देवांगन, राजू साहू, राजेन्द्र धीवर,लक्ष्मी नाथ साहू,अजीम खान,झगर राम सूर्यवंशी,जगदीश कौशिक समीर अहमद, नीरज जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि ओबीसी आरक्षण में बहुत गड़बड़ झाला सामने आ रहा है , जिसके लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी ,उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षो से उनके कार्य क्षेत्रो में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों से फार्म लेने के लिए निर्देशित किया ,उन्होंने कहा ग्रामीण या शहर कमेटी फार्म ले रहे है , फिर स्क्रूटनी किया जाएगा, उन्होंने ने कहा कि सेक्टर,ज़ोन, बूथ कमेटियों की मीटिंग लेना शुरू करे, अगली बार सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी, और सम्भावित प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा करेंगे, टिकट हर कोई मांग सकता है पर अंतिम निर्णय आला कमान के निर्णय को हम सभी को मानना पड़ता है ,मुझे भी 5 बार टिकट मिली पर इस बार किन्ही कारणों से नही मिली ,
उन्होंने कहा कि भाजपा आज बैकफुट पर है क्योंकि उन्होंने किसान के साथ छलावा किया है, रेप जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है, अपराधी बेखौफ है , भ्रष्टाचार एक व्यवस्था के रूप चल रहा है ,पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ,बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है क्योंकि सही जांच हो जाये तो तार ऊँचे पद तक जुड़ेगा , पर भाजपा को लगता है सुशासन का राज है ,जबकि जनता परेशान है, भाजपा की खामियों को जनता तक पहुचाएं ,भाजपा पहले बैलेट से चुनाव कराने को तैयार थी पर अब ईवीएम से कराने की बातें हो रही है ,भाजपा को बैलेट से ज्यादा ईवीएम पर विश्वास है?
सह पर्यवेक्षक संजीत बनर्जी ने कहा कि टिकट का एक ही मापदण्ड होगा कि बैठक और सर्वे के बाद जीतने की संभावना जिसकी अधिक होगी उसे टिकट दी जाएगी ,फिर हम सब का कर्तव्य है कि उस प्रत्याशी को जिताये, स्थानीय चुनाव सत्ता और संगठन का मजबूत आधार है ,इसलिए एक जुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि टिकट वितरण में उसी वार्ड के प्रत्याशी पर ज्यादा फोकस किया जाएगा ,जो कार्यकर्ता संगठन में सक्रिय है, कांग्रेस के कार्यक्रमो में अपनी उपस्थिति रखता है ,जितने की संभावना वालो पर विशेष चर्चा की जाएगी,
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि ज़िला कमेटी में नगर निगम ,नगर पालिका और नगर पंचायत है ,जिसके ब्लॉक स्तर पर ब्लाक अध्यक्षो द्वारा आवेदन लिया जा रहा है, कांग्रेस भवन में समन्वयक जगदीश कौशिक बैठ रहे है ताकि कोई अपना फार्म बिलासपुर में जमा करना चाह रहा है ,वो कर सकता है ,पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी सफलता अर्जित की थी ,उस जीत को बरकरार रखना है और इसके लिए एक जुटता के साथ चुनाव लड़ा जाएगा,
बैठक में गजेंद्र श्रीवास्तव,अनिल यादव,महेश मिश्रा,आदि उपस्थित थे ।

दावेदारों की लगी होड़

बिलासपुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस भवन में गहमागहमी का माहौल है ,महापौर के लिए शनिवार दो फार्म जमा हुआ जिसमें पूर्व शहर अध्यक्ष ,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक त्रिलोक श्रीवास ने फार्म जमा किया , पार्षद के लिए 75 से फार्म जमा हुए , 12 जनवरी को शाम 4.00 बजे तक आवेदन देने का अंतिम समय है , फार्म जमा करने वालो में कई पार्षद,पूर्व पार्षद , शामिल है ,कुछ वार्ड आरक्षण में परिवर्तित हो गया है वहां पार्षद /पूर्व पार्षद अपनी पत्नियों के नाम पर फार्म जमा किये है ,जिसमे वार्ड 25 से रमाशंकर बघेल ने अपनी पत्नी श्रीमती सन्तोषी बघेल की दावेदारी की है, लगभग सभी वार्डो से फार्म जमा हुए है।

हरमिन्दर शुक्ला,सुशीला खजुरिया,ओम कश्यप,विमला यादव ( लाला यादव) ,विमला पात्रे,श्रवण श्रीवास्तव,सरोजनी लहरे,मार्गेट बेंजामिन,शिशिर कश्यप,श्याम कश्यप,योगिता आनन्द श्रीवास,जय बलेचा, सुबोध केसरी,अखिलेश गुप्ता,तजम्मुल हक,उषा नीरज खटीक,शुभम श्रीवास,तिलक नेताम,अशोक मानिकपुरी ,महेंद्र साहू बंटी, अनिल पांडेय,रजनी साहू,संजय सिंह चौहान,आशा चौहान,किशोर घोरे,जबीन रिजवी,अल्ताफ कुरैशी,मनिहार निषाद,इशहाक कुरैशी,मयंक वर्मा,धीरेंद्र यादव,लक्ष्मण गोसाई,राहुल सिंह,सजरुनिशा, आदेश पांडेय,परमेश्वर सूर्यवंशी,नारायण शुक्ला,हेरि डेनिएल,नीरज साहू,अमन साहू,अजय काले,गौरव एरी,पूजा प्रजापति,जय राठौर,हेमचन्द पटनायक, महतेराम सिंगरौल,पद्मरा भावनी,शाहिद कुरैशी,नवल किशोर सोनी,प्रतिमा दास, सुशीला साहू,बाल चन्द साहू,सुजीत बेरिया,अरुण सेन,शरद यादव,हरीश यादव,अब्दुल तस्लीम, जैद खान,बद्री दुबे,बनाऊ राम मरकाम, अब्दुल इब्राहिम,महेंद्र यादव,अलीमुद्दीन, दिनेश शुक्ला, अनिता कश्यप, शैलेश मिश्रा,श्वेता शास्त्री, परसराम यादव आदि ने अपना फार्म जमा किये।


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि पूर्व निर्धारित के अनुसार 12 जनवरी को शाम 4.00 बजे तक अपना फार्म कांग्रेस भवन में या फिर ब्लॉक अध्यक्षो के पास जमा करा सकते है,
उन्होंने कहा कि नगर निगम ,नगर पालिका और नगर पंचायत में बड़ी संख्या आवेदन आ रहे है ,इससे पता चलता है कि स्थानीय चुनावो को लेकर कांग्रेसजनों में उत्साह है, आज नगर निगम के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन और सह पर्यवेक्षक संजीत बनर्जी ने चुनाव को लेकर ब्लॉक अध्यक्षो की बैठक लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की है । शीघ्र ही सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पर्यवेक्षक बैठक लेंगे।

इसी दौरान गोड़पारा से अमन साहू ने कांग्रेस पार्षद पद के लिए दावेदारी ठोकते हुए अपना फार्म जमा किया है, जिन्होंने जीत की भी दावेदारी की है।

More From Author

कटघोरा वार्ड 11 रहमानिया नगर से सैय्यद समीर अली युवा वर्ग से भाजपा के प्रबल दावेदार,

मुंगेली में भी धूमधाम से मनाया गया प्रतिष्ठा द्वादशी का पर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।