Sat. Jan 11th, 2025

कटघोरा वार्ड 11 रहमानिया नगर से सैय्यद समीर अली युवा वर्ग से भाजपा के प्रबल दावेदार,

यूनुस मेमन

कटघोरा,,,, नगरी निकाय चुनाव का आरक्षण होते ही  चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गईं है लगातार बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच कई नए  दावेदार सामने आ रहे हैं इनमें से कुछ दावेदारों की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है तो कुछ बिल्कुल नए नवेले चेहरे हैं
कई संभावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने में जुड़ गए हैं स्थानीय राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने और नगर विकास के वादों के साथ कई नेता चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं इसी तरह कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11 रहमानिया नगर से सैय्यद समीर अली भाजपा के प्रबल दावेदार दिखाई दे रहे है बहुत जल्द निकाय चुनाव होना हैं सभी जगह इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है और टिकट के लिए भी सभी उम्मीदवारों में होड़ लगी हुई है समीर इस चुनाव के सबसे युवा प्रत्याशी हो सकते है इनकी आयु सिर्फ 24 वर्ष है और यह वार्ड के युवा, मिलनसार और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में अच्छे उम्मीदवार रहेंगे इन्होंने स्नातकोत्तर (MSC गणित), बी.लीब. PGDCA तक शिक्षा ग्रहण किया है इन्होंने केंद्र की सारी योजनाओं को जमीनीस्तर से लागू करने में CSC के माध्यम से अपनी भूमिका निभाई है । अगर इन्हें टिकट मिलता है भाजपा से तो इनके प्रति जो वार्ड वासियों के सभी वर्गों का स्नेह है वह इन्हें समर्थन प्राप्त है पार्टी को इससे अच्छा उम्मीदवार नहीं मिल सकता,

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!