

बिलासपुर। साकेत अपार्टमेंट में हुई चोरी की वारदात पहले से कहीं बड़ी निकली है। चोरों ने दो नहीं बल्कि तीन फ्लैट को निशाना बनाया था। हालांकि तीसरे फ्लैट से उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा और वे खाली लौट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को एसएसपी रजनेश सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और जांच के दौरान मिले अहम सुरागों को खंगाला।
एसएसपी ने सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार को निर्देश दिया है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि पुलिस इस वारदात को बेहद प्रोफेशनल तरीके से सुलझाएगी और अपराधियों को सजा दिलाएगी। साथ ही उन्होंने कॉलोनीवासियों से अपील की कि घरों में काम करने वाले कर्मचारी या किसी भी बहाने से आने-जाने वालों की गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें और बिना पुलिस वेरीफिकेशन किसी को भी घर में प्रवेश न दें। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की भी सलाह दी।
दूसरे फ्लैट से 5 लाख की चोरी का खुलासा
जांच में सामने आया कि एहसान एखलाक के फ्लैट में भी चोरी हुई थी। परिवार बाहर होने की वजह से पहले चोरी का पूरा ब्योरा सामने नहीं आ पाया था। सोमवार को जांच के दौरान पता चला कि वहां से डॉलर, कैमरा और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 5 लाख रुपए का सामान गायब है। हालांकि फिलहाल परिचित की रिपोर्ट पर केवल 80 हजार रुपए की चोरी दर्ज की गई थी। परिवार के लौटने के बाद पुलिस ने चोरी की रकम बढ़ाने की बात कही है।
कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद उनकी कोई उपयोगिता नहीं पाई गई। पुलिस को शक है कि आरोपी आसपास की गतिविधियों से वाकिफ थे। घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
