
यूनुस मेमन

रायपुर, 18 सितम्बर 2025
भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपकर किसानों की खाद, बिजली और पानी की गंभीर समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की है।
संघ ने कहा कि खाद की कालाबाजारी, लगातार बिजली कटौती और नहरों में पानी की कमी से किसान परेशान हैं। ऐसी स्थिति में खेती करना कठिन हो गया है।
मुख्य मांगों में खाद की कालाबाजारी पर रोक, हाफ बिजली बिल योजना की पुनः शुरुआत, नहरों से अंतिम गांव तक पानी पहुंचाना, धान का समर्थन मूल्य ₹3286 प्रति क्विंटल करना और खरीदी 1 नवम्बर से शुरू करना शामिल है। इसके साथ ही दलहन-तिलहन पर अनुदान, गन्ने को कृषक उन्नति योजना में शामिल करने तथा जैविक खेती पर अनुदान देने की मांग भी की गई है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बलराम जयसवाल , उपाध्यक्ष भारत प्रसाद लसकर, मंत्री लालू साहू, फिर तू साहू, नंदलाल यादव, जिला राजस्व प्रमुख शिवेंद्र गुप्ता,तहसील महिला प्रमुख करुणा दीदी एवं ग्राम समिति अध्यक्ष ग्राम समिति मंत्री एवं कार्यकारिणी उपस्थित रहे,
