होली में सुरक्षा पर तैनात पुलिस कर्मियों पर ही बदमाशों ने कर दिया पथराव, दो जगह चाकू बाजी की भी हुई घटना

लगातार 2 दिन तक पब्लिक की सुरक्षा में पुलिस तैनात रही लेकिन कृतघ्न पब्लिक ने पुलिसकर्मियों के साथ ही बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। खेद का विषय है कि खुद पुलिस कर्मियों को एफआईआर के लिए एसपी के निर्देश का इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा भी कई छुटपुट घटनाएं होली के दौरान हुई।

रंग उत्सव पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए इस। दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। एक अन्य घटना में गाली देने से मना करने पर युवक पर हंसिया से वार कर दिया गया। घटना तखतपुर और पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

हेमूनगर बॉम्बे आवास के पास होली पर बदमाशों ने प्रधान आरक्षक पर ही पथराव कर दिया। आरक्षक ने इसकी जानकारी पेट्रोलिंग टीम को दी। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने बदमाशों को पकड़ लिया और उन्हें थाने लेकर पहुंची।
दूसरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शाम को पेट्रोलिंग गाड़ी में तैनात आरक्षक के साथ महिला आरक्षक गोल बाजार पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्व नशे में उपद्रव कर रहे थे ।पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को समझाने की कोशिश की लेकिन बदमाश पुलिस से ही उलझ कर बहसबाजी करने लगे। पुलिस को मजबूरी में अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा ।इस दौरान बदमाश पुलिस से ही हुजातबाजी करते रहे।

होली के पूरे दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे। कई जगह पर पुलिस कर्मियों को बदमाशों का सामना करना पड़ा। इधर आरोप है कि इस सबके बावजूद थानेदार और अफसर ऐसे बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करने से कतराते रहे ।अपने ही थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी । वह तो भला हो एसपी रजनेश सिंह का जिन्होंने मामले की जानकारी होने पर सख्ती दिखाते हुए बदमाशों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए।

बिलासपुर में हुई चाकू बाजी

तखतपुर थाना क्षेत्र के गांव करनकाँपा खमरिया में दो पक्ष होली के दौरान भिड़ गए। देखते ही देखते उनके बीच जमकर मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक के सर और सीने में गंभीर चोट आई है। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस चाकूबाजो की जानकारी जुटाकर सख्त कार्यवाही की बात कह रही है।

इसी तरह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में होली के दौरान विवाद हो गया। यहां रहने वाले सुनील बंजारे अपने पिता के साथ किराना दुकान चलाता है। दोपहर में वह धनेश लहरे के घर के पास बैठा था। इसी दौरान गोपाल चतुर्वेदी वहां आया और उसने बिना किसी वजह के गाली गलौज शुरू कर दी। सुनील के मना करने पर गोपाल अपने घर से हंसिया लेकर आया और फिर सुनील के गर्दन पर वार कर दिया। इस हमले में सुनील घायल हो गया। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

More From Author

निर्वाचन आयोग जल्द लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप; मौजूदा 40 से अधिक आईटी ऐप्स होंगे सम्मिलित, बेहतर यूआई-यूएक्स के साथ, नया ईसीआईनेट नागरिकों के लिए निर्वाचन सेवाओं को करेगा सुगम, निर्वाचन अधिकारियों के लिए डेटा प्रबंधन होगा सहज

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के संबंध में ली प्रेस वार्ता, बताया समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने लगेंगे 66 समाधान शिविर, जिले में 2 लाख 08 हजार 438आवेदन मिले, एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का हो चुका निराकरण

किसी और महिला के धोखे में गर्भवती को गलत इंजेक्शन लगाने का सनसनीखेज मामला, महिला को हुआ गर्भपात, परिजनों ने सिम्स स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

होली खेलने गए युवक की अगले दिन खेत में औंधे मुंह पड़ी मिली लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस का दावा अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।