रायपुर। रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौमांस की बिक्री असंख्य सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचाने और सामाजिक वातावरण को दूषित करने वाला अपराध है।
अपराधी ये समझ लें कि यह सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार है यहां कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।