

सोशल मीडिया से सनसनी बनी उड़ीसा की गायिका अभिलिप्सा पांडा ने जैसे ही अपना प्रसिद्ध भजन ‘हर हर शंभू’ गाया तो फिर सीएमडी कॉलेज मैदान में लोग झूम उठे। मौका था संस्कार इवेंट्स के आयोजन म्यूजिक फेस्ट 2022 का, जिसमें छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार अनुज शर्मा और हर हर शंभू महादेवा फेम अभिलिप्सा पांडा ने अपने गीत प्रस्तुत किये।
बिलासपुर के सीएमडी मैदान में आयोजित गीत संगीत के इस कार्यक्रम में उस वक्त जाना गई जब अभिलिप्सा पांडा ने अपना प्रसिद्ध भजन हर हर शंभू गाया। दर्शक भी उनके साथ गाते -झूमते नजर आए। लोगों ने अपने मोबाइल फ्लैश लाइट जला कर गायिका का हौसला बढ़ाया ,जिससे खुश होकर अभीलिप्सा पांडा ने एक नहीं कई बार इस गीत को दोहराया। तो वही कार्यक्रम का आरंभ अनुज शर्मा ने राम भजन से की, जिसके बाद उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी गीत सुनाए।

आयोजन की सनसनी अभिलाषा पांडा को सुनने ही बड़ी संख्या में श्रोता यहां पहुंचे थे, जिनमें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी शामिल रहे। देर रात तक श्रोताओं ने अनुज शर्मा और अभिलिप्सा पांडा के गीतों का लुत्फ लिया।

