खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने वाला रेत माफिया रंजीत काठले अंततः हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर में रेत माफिया के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी जानकारी तब हुई जब तहसीलदार के रेत भरे हाईवे पकड़ने पर नाराज रेत माफिया ने पहले खनिज जांच चौकी में कर्मचारियों से गाली गलौज की और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए तोड़फोड़ किया। इसके बाद अवैध रेत परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने वाहन मालिक रंजीत काठले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पचपेड़ी तहसीलदार और खनिज विभाग की टीम को शिकायत मिली थी कि जरौंदा -पचपेड़ी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसके बाद तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने अवैध रेत परिवहन करते तीन हाईवा को जप्त कर पचपेड़ी थाने में खड़ा कर दिया। इधर खनिज विभाग की इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही वाहन मालिक और अपराधी किस्म का बदमाश रंजीत काठले शनिवार की रात लावर स्थित खनिज जांच चौकी पहुंच गया, जहां उसने दबंगई दिखाते हुए कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। उसकी हिम्मत इस कदर कि उसने थाने में भी खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ हुज्जत बाजी की। लेकिन पुलिस ने फिर भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया। इसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को दी, जिन्होंने आरोप लगाया कि मस्तूरी थाना प्रभारी रंजीत काठले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से बचते रहे। जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो पुलिस को हरकत में आना पड़ा और फिर एफआईआर दर्ज कर रंजीत काठले को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!