

असामाजिक तत्वों ने फ्लेक्स से काट कर दो कांग्रेस नेताओं का फोटो गायब कर दिया। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और आपसी रंजिश में फ्लेक्स को नुकसान पहुंचाने की शिकायत रतनपुर थाने में की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज की है कि उनके द्वारा रतनपुर भीम चौक और महामाया चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनंदन के लिए फ्लेक्स लगाया गया था। उस फ्लेक्स में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी और नीरज जायसवाल के फोटो पर किसी ने विद्वेष वश ब्लेड चला कर उनके फोटो को निकाल दिया है। इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

