तोरवा थाना क्षेत्र में सट्टा के खिलाफ प्रहार करते हुए पुलिस ने तीन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी राहुल तिवारी द्वारा गठित टीम ने मूखबीर की सूचना के बाद बापू खोली पुराना पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले जय रजक, देवरी खुर्द राजा डेयरी के सामने रहने वाले वंश भवनानी और राधा कृष्ण मंदिर के पीछे शंकर नगर में रहने वाले वेद राम साहू को गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से नगद 1340 रुपए और सट्टा पट्टी के अलावा मोबाइल, केलकुलेटर आदि भी जप्त किए गए हैं।