
बारदाने कमी के कारण अधिकतर जगह पर धान खरीदी ठप्प पड़ा हुआ है।जिस कारण किसान जगह-जगह चक्काजाम करने पर मजबूर हुए।आज खरीदी के आखरी दिन है कोई दिनों सभी जगह पर बारदाने की कमी के वजह से धान खरीदी प्रवाभित हुई है।पिछले 15 सालों में बहेतर व्यवस्ता भाजपा शासन काल मे रही परंतु इन एक सालो में कांग्रेस सरकार पूरा चौपाट कर दिया।जो 16 दिन तक खरीदी बंद रही उस समय जो खराब हुआ उस का मांग कर रहे किसान।किसानों को सरकार ने 2 साल का बोनस देने का वादा सरकार में आने के पहले किया था पर साल बीत जाने के बाद भी आज तक बोनस नही मिला।सरकार के इस जनविरोधी नीतियों को लेकर भाजपा पार्टी ने सड़क से लेकर विधानसभा तक जायगी भाजपा किसानों के हित को हमेशा से समझ और किसानों के हित के लड़ाई लड़ते रहेंगे।
