

अरविंद नगर बलिहारी चौक के पास बंधवा पारा सरकंडा में रहने वाले 30 वर्षीय विश्वजीत सिंह ठाकुर ने सरकंडा क्षेत्र की नाबालिग किशोरी के साथ दोस्ती की। 1 महीने की दोस्ती के बाद पिछले शनिवार को उसने नाबालिग कथित प्रेमिका को फोन कर दैहान पारा बुलाया और फिर उसे अपने साथ अपने घर गीतांजलि सिटी लेकर गया, जहां उसने रात में किशोरी के साथ सहवास किया। बताते हैं कि विश्वजीत ठाकुर ने नाबालिग को भरोसा दिलाया कि उसके साथ वह बहुत जल्दी वहां करेगा। इसी बात पर उसने एक ही रात में तीन बार शारीरिक संबंध बनाये। अगले दिन सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर नाबालिग को बघवा मंदिर के पास छोड़कर चला गया।
इधर रात भर किशोरी के गायब रहने से उसके परिजन परेशान रहे जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के बाद मामले को संगीन पाया और फिर बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए विश्वजीत सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
कोटा में नाबालिग हुई प्रेगनेंट
ऐसा ही एक मामला कोटा से भी सामने आया ,है जहां आरोपी ने मोहल्ले की नाबालिग किशोरी के साथ दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसे प्रेग्नेंट कर दिया । वह लगातार विवाह का झूठा वादा करता रहा। इसी दौरान नाबालिग किशोरी ने एक बच्चे को जन्म भी दिया जिसकी कुछ ही घंटे में मौत भी हो गई। इधर धोखा खाई किशोरी ने अपने ही कथित प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने बलात्कार और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए नाबालिग किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
