विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बताया हर अपराध और आतंक के पीछे कांग्रेस का खूनी पंजा जिम्मेदार

प्रदेश में बढ़ते अपराध का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। इधर सोमवार शाम को भाजपा कार्यालय में इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस की बखिया उधेड़ दी। विधायक सुशांत शुक्ला ने साफ आरोप लगाया कि प्रदेश में जहां भी अपराध और तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसकी जड़ में कांग्रेस है। कांग्रेस जानबूझकर छत्तीसगढ़ को आग में झोकना चाहती है। पहले तो कांग्रेस खुद अपराध को अंजाम देती है, साजिश बुनती है और फिर उस पर सरकार को घेरने के लिए उसके नेता लग जाते हैं । यह कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर तय की गई रणनीति है कि समूचे देश को अराजकता में धकेल दो। फिर चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करो। भय और आतंक का वातावरण निर्माण करो।

सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हर आतंक और अपराध के पीछे कांग्रेस का ही खूनी पंजा है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार और छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों में हुए सफाये से बौखलाई कांग्रेस अब बदले की भावना से काम कर रही है, जो समाज में अशांति फैलाना चाहती है।
सिर्फ दामाखेड़ा में कबीर पंथ के आश्रम में ही नहीं समूचे प्रदेश के आस्था के केंद्र में हमला करने कांग्रेस सक्रिय है। जिसका प्रमाण स्वयं प्रकाश मुनि साहब के फेसबुक पोस्ट में है। प्रकाश मुनि साहेब ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि इस घटना में भी अपराधी सरपंच पति कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता है। प्रकाश मुनि साहेब ने यह आरोप लगाया है कि दामाखेड़ा की घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस की भर्त्सना की है।

बलोदा बाजार में भी योजना बद्ध तरीके से कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय को जलाए जाने के मुद्दे को उठाते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव के साथ सैकड़ो कांग्रेसी जेल में बंद है ,जिन्हें किसी कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है, जिससे ही समझ सकते हैं कि कांग्रेस किस तरह से प्रदेश को जलाना चाहती है।

उन्होंने सूरजपुर में पुलिस अधिकारी की पत्नी और बच्चे की जघन्य हत्या के मामले में भी एनएसयूआई के जिला महासचिव और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष की भूमिका बताते हुए कहा कि इस मामले में भी कांग्रेस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर राजनीति कर रही है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस अब किसी आपराधिक गिरोह की तरह काम कर रहे है। लोहाडीडीह कांड में भी गांव में अशांति फैलाने और दो समूहों को लड़वाने का काम कांग्रेस कर रही है। केशकाल में युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के पास लाखों रुपए के नकली नोट मिले हैं। कांग्रेस से संबंधित नेता और उनसे जुड़े अधिकारियों पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, महादेव घोटाला के आरोप है। इन्हीं कृत्यों की वजह से छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार साफ हो गई, जो कांग्रेसियों को सहन नहीं हो रही है। सुशांत शुक्ला ने आगे कहा कि कांग्रेस के इन अपराधिक कृत्यों के विरोध में सभी जिला मुख्यालय में पुतला दहन किया जाएगा, जिसके साथ कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी दी जाएगी कि वे अपने हरकतों से बाज आ जाए नहीं तो उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा । सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में अशांति, अराजकता और आतंक फैलाने की छूट बिल्कुल नहीं दी जाएगी। सुशांत शुक्ला ने दामाखेड़ा के कबीर पंथ के आचार्य के निवास पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि इसके पीछे जो भी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!