जमीन रजिस्ट्री में मोटी रकम जमा होती है, इसलिए चोरों को लगा होगा कि कर्मचारी रात में यह रकम कार्यालय में ही छोड़ जाते होंगे ,इसी उम्मीद के साथ पुराने कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित रजिस्ट्री कार्यालय में चोरों ने धावा बोला।
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब चोरों ने इस दफ्तर में चोरी का प्रयास किया हो। सुबह जब कर्मचारी कार्यालय खोलने पहुंचे तो उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला । चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे, जिन्होंने एक-एक दराज और अलमारी की तलाशी ली। पंजीयन कक्षा में रखे अलमारी को गैस कटर से काटा भी, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा । दरअसल यहां रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री फीस को प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे बैंक में जमा कर दिया जाता है। इस कारण चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन रजिस्ट्री कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण भवन में चोरी जैसी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल जरूर खोल दी है।