विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, संजय अनंत जी की कलम से..


कौन सी आज़ादी? कैसी आजादी?
वो केवल transfer of power था,गोरी चमड़ी वालो की जगह,भूरी चमड़ी वाले बैठ गए
बिना लाहौर, बिना पेशावार, बिना ननकाना साहिब , बिना ढाका और बिना बलोचीस्तान वाली माता हिंगलाज की सिद्ध पीठ वाला भारत???
आज 14 अगस्त है, अब खास ये की पाकिस्तान वाले इसे आज़ादी का दिन मानते है, जब देश के बहुत बड़े हिस्से में इधर जश्न की तैयारी हो रही थी तो इतना कुछ उन दिनों घटित हुआ,जितना शायद कई सौ बरस में न बीता हो, जिन इलाकों में मुस्लिम आबादी ज्यादा थी,वहाँ गैर मुस्लिमो के लिए मानो विपदा का पहाड़ टूट पड़ा हो, कभी कभी इतिहास बन चुके उस वक्त को याद करता हु,तो रूह कांप जाती है


पेशावर में बचे हुए सिखो का जुलुस निकाला गया , सामने औरते थी शरीर में एक कपडा नहीं..किसी का स्तन कटा था तो कोई मानसिक संतुलन खो बैठी ,छोटी छोटी बच्चियों के साथ तब तक बदल बदल कर बलात्कार किया जब तक वे मर नहीं गयी..
क्या गुनाह था ? ये सब पाकिस्तान के मुस्लिम लेखकों ने भी लिखा है, मौलवियों ने आम मुस्लिमो के मन में इतनी नफरत भरी की हैवान भी कांप जाए दरिंदगी देख कर, जब ट्रेन लाहौर से अटारी पहुँचती तो कोई भी जिन्दा न होता, सिर्फ खून खून और खून..
पंजाबी अपनी बच्चियों को खुद जहर दे कर मार देते, शील बचाने कुआं में कूद कर न जाने कितनी जौहर कर गई कोई गिनती नहीं,
मुस्लिम लीग का डायरेक्ट एक्शन याद आया, सिर्फ कलकत्ता में सिर्फ 3 दिन में हज़ारो हिन्दू क़त्ल किये गए, बलात्कार की तो कोई गिनती नहीं, लाशें सड़को सड़ती रही। क्या क्या याद करोगे, जो सिंधी ,पंजाबी ,बंगाली अपनी जमीन छोड़ कर आये,उनके पूर्वज ही बता सकते है क्या उन लोगो ने भोगा
खैर हम लोग भूल गए बहुत कुछ, ढाका की ढाकेश्वरी देवी , गुरु नानक जी जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब, माँ हिंगलाज की शक्ति पीठ, लाहौर के पास स्थित कटासराज का भव्य मंदिर , पेशावर का गोरखनाथ जी का मंदिर, क्या भूलू क्या याद करू
ये आधी अधूरी आज़ादी चलिये वो तो सब छूट गया ,कश्मीर घाटी तो भारत में है सारे मंदिर खँडहर हो रहे है, कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी.. मिसेज कौल को रेप किया जा रहा था आँखों में पट्टी बांध कर, वो आवाज़ पहचान रही थी उनके ही महोल्ले के मुस्लिम लड़के थे कुछ को तो उन्होंने गोद में खिलाया था बस इतना ही,
न मैं और लिख पा रहा हु न आप पढ़ पाएंगे


संजय अनंत©

More From Author

बिलासपुर जमीन रजिस्ट्री कार्यालय में घुस गए चोर, वेल्डिंग कटर से अलमारी को काटा भी, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा

चरित्र शंका पर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के कातिल पिता को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।