यूनुस मेमन
पिछले दिनों रतनपुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिजनों को सुरक्षित बचाने के मामले में एसपी ने आरक्षक बसंत मानिकपुरी को पुरस्कृत किया है
पुलिसकर्मियों ने ग्राम बगदेवा में भारी बारिश के चलते चारों तरफ से डूब चुके मकान से नवजात शिशु, 3 साल के बच्चे और तीन बुजुर्ग महिलाओं को मिलकर कुछ सात लोगों को सुरक्षित निकाला था। रतनपुर पुलिस के अलावा डायल 112 के आरक्षक बसंत दास मानिकपुरी ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जिसकी सराहना करते हुए एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।
इधर अनुशासनहीन और अपराध में संलग्न आरक्षको के खिलाफ एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। पिछले दिनों शराब परिवहन में आरक्षक के कार में 2 शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़े गए थे तो वही गाड़ी में उसकी वर्दी और बैच आदि मौजूद था । इस आरोप में नीलकमल सिंह राजपूत को निलंबित किया गया है। इधर बलात्कार और प्रेमिका को धोखा देकर किसी और के साथ सगाई करने वाले सकरी में पदस्थ आरक्षक सौरभ चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लंबे समय से अनधिकृत रूप से ड्यूटी से गायब आरक्षक देव कुमार जगत को भी विभाग की सेवा से पृथक करने और शेखर मिंज को कठोर दंड देने के निर्देश एसपी ने दिए हैं।