ई-रिक्शा चालक ने महिला की प्रताड़ना और उगाही से तंग आकर दी जान, सुसाइड नोट में महिला को ठहराया जिम्मेदार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

यूनुस मेमन

बिलासपुर/रतनपुर।
रतनपुर थाना क्षेत्र के ओछीना पारा निवासी ई-रिक्शा चालक संतोष लास्कर (55 वर्ष) ने महिला की प्रताड़ना और उगाही से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने पीछे सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए उसी महिला को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

हादसे से शुरू हुआ विवाद

करीब एक साल पहले संतोष अपने ई-रिक्शा से खैरखुड़ी गाँव की महिलाओं को लखराम बैंक ले जा रहा था। इस दौरान लखराम पेट्रोल पंप के पास रिक्शा पलट गया था। हादसे में सभी महिलाओं को चोट आई थी, जिसमें से संपत्ति बाई को गंभीर चोट पहुँची थी। बाकी महिलाओं का इलाज हो जाने के बाद मामला आपसी सुलह से समाप्त हो गया था, मगर संपत्ति बाई ने समझौते के बाद भी पीछे हटने से इंकार कर दिया।

उगाही और धमकी का सिलसिला

संपत्ति बाई लगातार संतोष पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती रही और उससे किस्तों में पैसों की उगाही करने लगी। बताया जा रहा है कि मामूली कमाई के बावजूद संतोष ने समय-समय पर महिला को पैसा दिया और उसका इलाज भी कराया। इसके बावजूद संपत्ति बाई ने रतनपुर थाने में दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जो फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।

समझौते की कोशिश नाकाम

हाल ही में संतोष गाँव के पार्षद और अन्य लोगों के साथ महिला के पास समझौते का प्रस्ताव लेकर पहुँचा था। उसने 50 हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन महिला ने इससे ज्यादा रकम की मांग की। बढ़ती मांग और लगातार धमकियों से त्रस्त होकर संतोष ने जीवन समाप्त करने का कदम उठाया।

रात में बेटे ने देखा फंदे पर लटकता पिता

घटना बुधवार देर रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। संतोष का बेटा बाथरूम जाने के लिए उठा तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। अंदर जाकर देखा तो उसके पिता लायनोल की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी।

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा किया और सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें संतोष ने साफ तौर पर लिखा कि दुर्घटना के बावजूद पैसे लेकर भी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई और लगातार प्रताड़ित करती रही। समझौते की कोशिश नाकाम रहने और बार-बार फँसाने की धमकी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस की कार्रवाई

रतनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजन ऐसी दुष्ट और हत्यारी महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही और उसे फांसी देने की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!