

कवर्धा। जिले में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। घर के सेप्टिक टैंक में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ससुर जहल पटेल ने पूछताछ में बहू की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
पुलिस के अनुसार, मृतका का पति लव मैरिज कर लड़की को घर लाया था। विवाह अंतरजातीय होने के कारण जहल पटेल इस रिश्ते से नाराज था। इसी नाराजगी में उसने बहू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी ने पहले बहू को कीटनाशक दवा पिलाई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सबूत छिपाने के इरादे से शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।
वारदात के बाद परिजनों के बयान संदिग्ध लगे तो पुलिस ने गहन पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ के दौरान जहल पटेल टूट गया और उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मृतका के पति और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
