मानव तस्करी के फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं ।पुलिस ने अब बापूनगर तोरवा निवासी ऋषभ बेरिसाल को इस मामले में गिरफ्तार किया है। आपको याद होगा कि 4 महीने पहले घर से बिना सूचना देकर निकली नाबालिक लड़कियों को बहला फुसला कर बदमाश विनय मलिक और रितिक कुमार दो नाबालिक और एक बालिक लड़की को अपने साथ स्टेशन के पास खंडहर नुमा एक मकान में बंद कर रखा था। उनका इरादा इन लड़कियों को बाहर लेकर बेचने का था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इधर विनय मलिक और रितिक कुमार के पकड़े जाने के बाद ऋषभ बेरिसाल फरार हो गया था ।पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने परिजनों से मिलने हेमू नगर आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ऋषभ बेरीसाल को पकड़ लिया।