आकाश मिश्रा
अघोषित बिजली कटौती और बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय मुंगेली में धरना प्रदर्शन किया गया।
विद्युत कटौती और बिल वृद्धि से बौखलाई जनता कि आवाज़ बनते हुए कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुंगेली विद्युत विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता को जमकर फटकार लगाई साथ ही बिजली कटौती को लेकर चेतावनी भी दी।
शहर के कुछ प्रमुख स्थानों से ट्रांसफार्मर कि जगह बदलने को लेकर विधुत मंडल के अधिकारी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के बीच तनाव कि स्थिति देखी गयी।
,नगरीय निकाय कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता वर्तमान पार्षद अरविन्द वैष्णव ने विधुत मंडल के अधिकारियो को गोलबाजार क्षेत्र के ट्रांसफ़ार्मर कि जगह बदले जाने का उदाहरण देते हुए कहा, कि नगर पालिका द्वारा प्राप्त राशि से ट्रांसफार्मर कि जगह बदली गयी है। उसी क्रम मे सिटी कोतवाली के सामने स्थित ट्रांसफार्मर कि जगह बदलने मे इतना इंतज़ार क्यों करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सघन इलाकों बहुत से बिजली के खम्बे जर्जर हो चुके है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते है साथ ही कुछ ट्रांसफार्मर कि स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है, कि बिजली विभाग के लाइनमैन जैसे तैसे जुगाड़ लगाकर उन्हें रिपेयर कर सेवा प्रदान कर रहें है। इसका नतीजा ये कि बार बार ट्रांसफार्मर हाई लोड कि वज़ह से खराब होता है और शहर का मुख्य क्षेत्र बत्ती गुल से हालकान होता रहता है।
बीते माह भी एक जनप्रतिनिधि के नेतृत्व मे देर रात बिजली ऑफिस का घेराव हुआ किया गया था,, तब जाकर लोगो को कुछ राहत मिली थी।
मुंगेली वासियो को बिना संघर्ष कुछ भी हासिल नहीं हुआ है शायद बेहतर बिजली व्यवस्था भी इसी क्रम का एक हिस्सा बनकर रह गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन कर विद्युत मंडल को व्यवस्था दुरुस्त करने चेतावनी दी है। लेकिन इसे कितनी गंभीरता से लिया गया है, ये आने वाले दिनों मे देखने से पता चलेगा।
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मे पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते,मकबूल खान,श्याम जायसवाल, स्वतन्त्र मिश्रा, आत्मा सिंह क्षत्रिय, संजीत बेनर्जी संजय जायसवाल संजय यादव,अरविन्द वैष्णव,मंजू शर्मा मोना नागरे समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित रहें।