

आकाश दत्त मिश्रा


बिलासपुर में यकायक अपराध की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी पूरी तरह से निरंकुश नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं से शहर दहल उठा है। इस बार बेखौफ बदमाशों ने ढाबा में घुसकर ढाबा संचालक के साथ बुरी तरह मारपीट की। पूरी घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। कोनी थाना क्षेत्र स्थित बॉबी ढाबा में कुछ बदमाश घुस आए, जिन्होंने विवाद करते हुए ढाबा संचालक सत्य प्रकाश शुक्ला के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आए कर्मचारियों को भी लात घूंसे से पीटा गया। बदमाशों ने ढाबा में मौजूद फर्नीचर की भी तोड़फोड़ की और कुर्सियों से ढाबा संचालक को पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाश तीन से चार की संख्या में थे। इसकी शिकायत कोनी थाने में की गई है । पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को ढूंढने का दावा कर रही है।

इधर सिटी कोतवाली पुलिस में संजय नगर तालापारा निवासी प्रहलाद गेंदले को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड में तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में तलवार लेकर दहशत फैला रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है।
