यूनुस मेमन
बारिश का मौसम आते ही डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है। रतनपुर और आसपास के चार गांव से डायरिया की खबर आ रही है, जिसे लेकर मंगलवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। वे अस्पताल जाकर मरीजों से भी मिले। रतनपुर के वार्ड क्रमांक 3 महामाया पारा में पिछले तीन दिनों से डायरिया का प्रभाव देखा जा रहा है। अब तक करीब 36 मरीज डायरिया प्रभावित पाए गए हैं, जिनमें से 23 का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में किया गया, तो वही तीन को बिलासपुर के सिम्स में भर्ती किया गया था। इनमें से कुछ मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके हैं ।
इसी मुद्दे पर मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्टर अवनीश शरण प्रभावित वार्ड में पहुंचे और उन्होंने वजह की तलाश की। कलेक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच में यह दिख रहा है कि कुछ पानी की पाइपलाइन नालियों से होकर गुजर रही है, तो वहीं स्थानीय लोग अपने निजी प्लास्टिक के पाइपलाइन के सहारे टुल्लू पंप से पानी खींचते हैं जो क्षतिग्रस्त है , उन्ही पाइप लाइन से प्रदूषित पानी घरों में पहुंचा है। असल में तेज बारिश होने से नाली का पानी ऊपर उठा तो क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से वह सप्लाई पानी से मिल गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका और राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नालियों में मौजूद पाइपलाइन को ऊपर उठाने को कहा है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी निवेदन किया है कि वे क्षतिग्रस्त पाइप के सहारे टुल्लू पंप लगाकर पानी ना खींचे। इससे डायरिया फैल रहा है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित वार्ड के साथ अन्य 15 वार्ड में भी सर्वे का निर्देश दिया। कलेक्टर ने जर्जर पाइपलाइन बदलने की भी बात कही है और इसके लिए प्रस्ताव मंगाया है। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को भी लगातार सचेत करें ।
मंगलवार सुबह प्रशासनिक अमले के साथ कलेक्टर प्रभावित वार्ड में कई घरों में पहुंचे और हालात को जाना। साथ ही वे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे और वहां भर्ती मरीजो के हाल-चाल को जानने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने मुख्यालय में तैनात रहे, ऐसा न करने पर उन्होंने सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी ।राहत की खबर यह है कि फिलहाल कोई नया मरीज सामने नहीं आया है और बीमार मरीजों की स्थिति भी बेहतर है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। रतनपुर में उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद मरीजो को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया तो वहीं एक दिन पहले सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव और डी एच ओ डॉक्टर विनोद तिवारी ने क्षेत्र का दौरा किया। उनके द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया और लोगों की जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवाई दी गई । घरों में क्लोरीन की दवा का भी वितरण किया गया है, तो वहीं मरीजों को एंटी डायरियाल और अन्य दवा देकर आराम करने की सलाह दी गई है। फिलहाल समस्या पानी सप्लाई को लेकर है। पाइपलाइन बदलने के साथ प्रभावित इलाके के आसपास के क्षेत्र में बोर का भी सर्वे किया जा रहा है, ताकि इस बात की तस्दीक हो सके की प्रदूषित पानी कहां से पहुंच रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कलेक्टर के दौरे के बाद इस कार्य में तेजी आएगी। मंगलवार को बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के साथ एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, सीएमओ , नगरपालिका अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।