

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले शातिर चंदू केंवट ने रविवार शाम को अपनी परिचित नाबालिग लड़की को झांसा दिया कि नदी किनारे ले जाकर उसे बेर तोड़ कर देगा । उसने यह भी कहा कि नदी से मछली पकड़ कर वह उसे खिलाएगा ।नाबालिग उसके झांसे में आ गई , जबकि चंदू के इरादे कुछ और ही। जिसके बाद चंदू केंवट उसे खारुन नदी किनारे खेत के पास लेकर गया और फिर अकेले में मौका देखकर उसने उसे दबोच कर उसके साथ बलात्कार किया। नाबालिग किशोरी विरोध करती रह गई लेकिन चंदू के आगे उसकी एक न चली । इधर घर लौटकर उसने यह जानकारी अपने परिजनों को दी, जिन्होंने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चंदू केंवट के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
