दो कार में हुई मामूली टक्कर से बदमाशो ने ठेकेदार की पिटाई कर दी। लिंगियाडीह निवासी लोकेश उपाध्याय के पिता राजकिशोर नगर बजरंग चौक स्थित मंदिर के पुजारी है। 26 फरवरी की शाम लोकेश अपनी क्रेटा कार के साथ बजरंग मंदिर के पास खड़ा था, तभी पीछे से आकर एक कार ने उसके कार को टक्कर मार दी।
दोनों गाड़ियों को इस मामूली एक्सीडेंट में कोई नुकसान नहीं हुआ, इसलिए थोड़ी देर बहस के बाद दोनों पक्षो में समझौता हो गया, लेकिन शाम करीब 8:00 बजे जब लोकेश उपाध्याय अपने साथी अनमोल के साथ मंदिर के पास खड़ा था उसी दौरान अभिनव शर्मा अपने साथियों के साथ नेक्सन कार में पहुंचा और शाम को हुए दुर्घटना को लेकर गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगा। देखते ही देखते उन लोगों ने स्टिक, डंडा, लोहे के रॉड आदि से लोकेश उपाध्याय की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की इस घटना से लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे देखकर बसंत विहार चौक में तैनात ट्रैफिक पुलिस का जवान भी आया तो नेक्सन कार में सवार युवक भाग खड़े हुए।
इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस ने मामले में जांच और पड़ताल करने के बाद विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए बंगाली पारा सरकंडा निवासी अभिनव शर्मा, कृष्णा चौक पुराना सरकंडा निवासी सर्वेश सिंह ठाकुर, बंगाली पारा सरकंडा निवासी अनुराग सिंह ठाकुर और अटल चौक बहतराई निवासी शुभम दुबे को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कार को भी जप्त कर लिया गया है । इन आरोपियों के खिलाफ धारा 294 506 323 324 34 के तहत कार्यवाही की गई है।