बिलासपुर महिला कैट व्यापारी संघ ने मतदान जागरूकता अभियान में जीता उत्कृष्ट साज-सज्जा कार प्रतियोगिता

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन विभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित शत प्रतिशत मतदान अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत महिला कार रैली उत्कृष्ट कार सजावट एवं समूह पुरस्कार कार्यक्रम में महिला कैट व्यापारी संघ बिलासपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह कार्यक्रम सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया था जिसमें कुल 50 कार टीमों ने हिस्सा लिया। 17 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। इसके साथ ही उत्कृष्ट महिला साज-सज्जा, ड्रेस कोड में महिला कैट व्यापारी संघ बिलासपुर ने तीसरा स्थान भी प्राप्त किया।

इस जीत में विशेष दिशा-निर्देशन कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राजू सलूजा जी ,अध्यक्ष किशोर panjwani जी सचिव श्री हीरानंद जयसिंह जी का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा बिंदु सिँह कछुवाहा जी ने तैयार किया जिसमें उनकी टीम मे प्रमुख रूप से निहारिका त्रिपाठी जी, संध्या सिंह चौहान जी, reshu शर्मा जी, भूमिका dodeza जी प्रवीन सलूजा pramod वर्मा ji नेहा शर्मा पूजा अग्रवाल saida vanak पायल lath jiविशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही कार को पिंकी शर्मा जी ने चलाया जो की श्रेयांशी मोटर ड्राइविंग स्कूल की डायरेक्टर है। जीप डेकोरेशन तरुण sharaf के द्वारा किया गया जिसमें स्लोगन और चिड़िया की तस्वीरें विशेष आकर्षण रहा लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान देने का भरोसा भी दिलाया है। इस प्रकार मतदान जागरूकता अभियान के लिए चलाया गया इस कार्यक्रम की सभी तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
13:59