बिलासपुर – नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल बुधवार को सायं सत्र में विद्यानगर स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री बेनी गुप्ता जी के निवास में पधारे महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी का दर्शन लाभ प्राप्त करने पहुँचे, उन्होंने शाल और श्रीफल से पवित्र पूज्यनीय महामंडलेश्वर जी का अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।मालूम हो महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में त्रिवेणी स्थित व्यापार विहार में रुद्रातिरुद्र महायज्ञ आयोजित किया गया था। श्री बेनी गुप्ता जी के निवास पहुंचे महामंडलेश्वर जी से विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भेंट कर अभिनंदन करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री महामंडलेश्वर हरिहरानंद जी ने कहा कि 15 से 22 जनवरी को अयोध्या की पवित्र भूमि में प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु संत समाज एवं राम भक्त अक्षत वितरण मे कार्यक्रम में देश के कोने-कोने में जा रहे हैं।


इस उपस्थित पत्रकार बंधुओ, परिवार जनों एवं भक्तगणों से चर्चा करते हुए श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती ने चर्चा में बताया संत समाज जंगल में तपस्या से ज्ञानार्जन करते हैं, तपस्या से ही सन्मार्ग मिलता है और सन्मार्ग में रहकर ही समाज की सेवा की जा सकती है। राजनीति अध्यात्मपरक होनी चाहिए। राजनीतिज्ञों को धर्म अनुसार आचरण करना चाहिए, राजनीति धर्म अनुकूल होगी, तभी सभी लोगों के सुखी और निरोगी होने की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा अयोध्या में रामलला की पवित्र जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण हेतु संत समाज एवम रामभक्त घर-घर अक्षत वितरण का कार्य कर रहे हैं। श्री राम मंदिर के निर्माण में प्रत्येक भारतवासी की तन मन धन आस्था लगी है। इस अवसर पर नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल, श्री बेनी गुप्ता,श्री महेश गुप्ता एवं परिवार जन, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी गण एवम अनुयायी जन उपस्थित थे।

★★★

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!