बेघर मवेशियों को पकड़ने निगम का अभियान लगातार जारी , अब तक 195 मवेशियों को पकड़ा गया

बिलासपुर-सड़क और खुलें में घूमने वाले 23 मवेशियों को आज निगम की टीम द्वारा हाईकोर्ट रोड समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़कर गोठान शिफ्ट किया गया। पशुओं को खुले में घूमने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा मवेशी मालिकों से अपने पालतू जानवरों को बाहर नहीं छोड़ें इसके लिए भी समझाइश दी जा रही है। वहीं अप्रैल माह से नगर निगम की टीम द्वारा लगभग 195 मवेशियों को सड़क से हटाकर पकड़ा गया है। आने वाले बरसात के दिनों में कार्रवाई और तेज की जाएगी।

रात के अंधेरे में भी मवेशी और राहगीर दोनों सुरक्षित रहें इसके लिए सड़कों से हटाकर गोठान ले जाया जा रहा है इसके अलावा पकड़े जा रहें मवेशियों के गले में सामाजिक संगठनों और निगम कर्मियों द्वारा रेडियम पट्टी बांधा जा रहा है। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर सड़कों को मवेशी मुक्त बनाने विभिन्न स्तरों पर प्रयास जारी है।

पूरे शहर में निकलती है टीम,कलेक्ट्रेट से हाईकोर्ट तक के लिए दो टीम

सड़क को पशु मुक्त बनाने निगम की टीम लगातार प्रयासरत है। जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मवेशियों को पकड़ने का काम किया जाता है। नेहरू चौक से हाईकोर्ट तक के लिए दो टीम बनाई गई है जो रोजाना उक्त मार्ग से मवेशियों को पकड़ने का काम करती है। एक टीम नेहरू चौक से महाराणा प्रताप चौक तक और दूसरी टीम महाराणा प्रताप चौक से हाईकोर्ट तक मवेशियों के पकड़ने से लेकर शिफ्ट करने का कार्य करती है,जिसके लिए दो काऊ केचर रहता है। इसके अलावा प्रत्येक जोन कार्यालय में एक काऊ केचर उपलब्ध कराया गया है जिसमें पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!