युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा किसान को धमकाने के मामले में सरकंडा थाने में एफ आई आर दर्ज , पार्टी ने भी दिया कारण बताओ नोटिस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी तीखी प्रतिक्रिया

अली अकबर

इसे विडंबना ही कहेंगे कि जिन किसानों ने 15 साल का वनवास खत्म कराकर कांग्रेस को सत्ता सुंदरी के दर्शन कराएं हैं, उन्हीं किसानों पर कांग्रेस के बाहुबली पदाधिकारी अपना जोर दिखा रहे हैं। बिलासपुर में युवक कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम द्वारा एक किसान की जमीन हड़पने उसे धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । वीडियो वायरल होने के बावजूद शेरू असलम के खिलाफ कार्यवाही में जिस तरह से हिल हवाला किया गया, उसने विपक्ष को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया । भाजपा नेताओं के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी टि्वटर समेत तमाम सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी ऐसे गुंडों और जिहादियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर दोनों के बीच समझौते का प्रयास कर रही थी, लेकिन इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद रविवार को सरकंडा पुलिस ने किसान को धमकाने के मामले में शेरू असलम के खिलाफ धारा 506 के तहत एफ आई आर दर्ज कर लिया।


इतना ही नहीं पार्टी ने भी शेरू असलम के अनुशासनहीनता पर सख्ती दर्शाई है। युवक कांग्रेस संगठन ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए शेरू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

क्या है पूरा मामला

मोपका निवासी उमेंद्र साहू की ग्लोरियस सिटी मोपका के पास श्मशान घाट से लगा हुआ खसरा नंबर 1357 की भूमि है। 22 जून को दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने बेटे दीनानाथ साहू और विक्रम साहू के साथ ऑटो में सीमेंट का खंबा लेकर अपनी जमीन घेरने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां शेरू असलम पहुंच गया, जिसने गाली गलौज करते हुए खुद के जिला अध्यक्ष होने का रौब दिखाकर किसान को उठा लेने की धमकी दी। उसने वीडियो बनाने वाले को भी ऐसा धमकाया कि उसने डर के मारे वीडियो बनाना ही बंद कर दिया। पता नहीं वीडियो बंद होने के बाद दोनों के बीच और क्या-क्या हुआ । खैर कुछ सेकंड का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रातो रात युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरू असलम खलनायक बन गया।

जिन किसानों ने कांग्रेस को अभूतपूर्व समर्थन दिया था उन्हीं किसानों के साथ कांग्रेस नेता के दुर्व्यवहार और धमकी ने सब को स्तब्ध कर दिया। किसान भूपेंद्र साहू का कहना है कि शेरू असलम ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, इसलिए पूरा परिवार दहशत में है। उमेश साहू ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस ने शुरू में इस मामले को खास गंभीरता से नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में वीडियो वायरल होते ही अलग-अलग संगठन इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे। जिसके बाद किसान उमेंद्र साहू की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस में शेरू असलम के खिलाफ धारा 506 के तहत धमकाने का मामला दर्ज कर लिया। उमेंद्र साहू का कहना है कि शेरू असलम उसकी जमीन पर कब्जा करने का इरादा रखता है, जिसके लोग उमेंद्र साहू के घर के आसपास घूम कर दहशत बना रहे हैं। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष द्वारा किसान को जान से मारने की धमकी देने और इस मामले में प्रशासन और पुलिस पर समझौता कराने का दबाव बनाने की बात कहते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यही कांग्रेस का असली चरित्र है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा की सरकार आएगी तो गुंडों और जिहादियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा।

इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी एसडीएम को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने और किसान को राहत दिलाने की बात कही है। जाहिर है शेरू असलम की हरकत से कांग्रेस की किरकिरी हुई है। स्पष्ट है, इस चुनावी साल में पार्टी कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं इसलिए शेरू असलम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि किसानों उमेन्द्र साहू का कहना है कि शेरू असलम ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने और उसे जान से मारने की धमकी दी है लेकिन सरकंडा पुलिस ने उसके खिलाफ बेहद मामूली धारा के तहत ही मामला दर्ज किया है। इधर कई संगठन भी उमेंद्र साहू के समर्थन में सामने आए हैं। हाल ही में यश साहू की हत्या के बाद साहू समाज ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी, उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में भी अगर शेरू असलम के खिलाफ सख्त कार्यवाही ना हुई तो साहू समाज वैसा ही विरोध प्रदर्शन करेगा। भाजयुमो नेता धनंजय गोस्वामी ने भी साहू परिवार के साथ मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

More From Author

<em>अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन</em>, कल सीएमडी कॉलेज मैदान में विभिन्न प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की पूर्व संध्या पर नशा के विरुद्ध संदेश देने वाली फ़िल्म ‘आर्यन’ का रेलवे स्टेशन में किया गया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *