बिलासपुर के कई क्षेत्रों में पानी के लिए मचा हाहाकार, पेयजल संकट के बीच पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कांग्रेस पार्षदों के साथ किया समस्या ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा

बिलासपुर में हर साल गर्मी आते ही पेयजल संकट गहराने लगता है । इस बार भी हालात बदले नहीं है। शहर के कुछ इलाकों में पानी के लिए संघर्ष की स्थिति है। पिछले कई दिनों से घरों में एक बूंद पानी नहीं पहुंच रहा तो वही टैंकर की सप्लाई भी        अपर्याप्त है , जिसने कांग्रेस  को एक मुद्दा दे दिया जिसके बाद पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कांग्रेसी नेताओं के साथ समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा किया और फिर राज्य सरकार पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि

बिलासपुर में पानी की समस्या भयंकर रूप लेती जा रही है, कई मोहल्लों में पानी ही कई दिनों से नहीं पहुँच रहा है,कभी टंकी की समस्या और कभी पाइप लाइन की समस्या और कभी गंदे पानी की समस्या बनी ही हुई है और फिर बिजली की समस्या के कारण भी पानी नहीं मिल पा रहा है। टैंकर की आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं है और बिलासपुर में एसी समस्या पहले कभी नहीं आयी। सरकार और सरकार की निगम , जो फिलहाल कांग्रेस के पास है, पूरी तरह जनता को मूलभूत सुविधा देने में फेल हो चुकी है।

बिलासपुर के वो इलाक़े जहां जल स्तर हमेशा कम रहता है ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में जनता और भी परेशान है,कई जगह के बोर भी सूखे हो गये है इसलिए पानी को समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।भू गर्भ जल के भरोसे बिलासपुर को पानी दिया जाता है और जल स्तर बढ़े इसके लिए सरकार कोई भी तत्परता नहीं दिखा रही है।

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय,पार्षद रामा बघेल,पार्षद जुगल गोयल,पार्षद भरत कश्यप,पूर्व एल्डरमेन दीपांशु श्रीवास्तव और अन्य नेता आज तालापारा,कुम्हार मोहल्ला,यादव मोहल्ला में जाकर जनता की समस्या को सुना।बिलासपुर की जनता ने पूर्व विधायक से पानी की शिकायत किया कि किस तरह की परेशानी आ रही है पाइप लाइन से पानी नहीं पहुँच पा रहा है और पहुँचता भी है तो बहुत कम देर के लिए,टैंकर की सप्लाई भी पर्याप्त नहीं हो पाती है,अपने परिवार और बच्चों को कैसे पानी पिलायें आप ही बतायें पूर्व विधायक जी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!