

बिलासपुर। बिजली विभाग ने जिले के नियमित और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साफ चेतावनी दी है कि यदि वे पीएम सूर्यघर योजना से नहीं जुड़ते, तो उन्हें बिजली बिल में दी जा रही छूट का लाभ बंद कर दिया जाएगा। विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार नियमित कर्मचारियों को मिल रही 50% और रिटायर्ड कर्मचारियों को दी जा रही 25% की छूट अब योजना से जुड़ने पर ही निर्भर होगी।
कार्यपालन निदेशक एके अम्बस्थ ने बताया कि शासन ने सबसे पहले नियमित अधिकारी-कर्मचारियों को पीएम सूर्यघर योजना से जोड़ने के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, एई और जेई सहित सभी अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी गई है। निर्देशों का पालन नहीं करने वालों को भविष्य में बिल में मिलने वाली छूट रोक दी जाएगी। नियमित कर्मचारियों के बाद रिटायर्ड कर्मियों को भी योजना से जोड़ा जाएगा।
संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा लाभ
विभाग के अनुसार लंबे समय से कार्यरत 998 संविदा कर्मचारियों को बिजली बिल में छूट देने का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में उन्हें आम उपभोक्ताओं की तरह पूरा बिल भरना होगा। संविदा कर्मचारियों को इस योजना के किसी लाभ में शामिल नहीं किया गया है।
विभाग का कहना है कि सभी पात्र अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द से जल्द पीएम सूर्यघर योजना में पंजीकरण कराना अनिवार्य है, अन्यथा छूट का लाभ स्वतः समाप्त हो जाएगा।
