बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह द्वारा पुलिसिंग में सुधार के साथ पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी लगातार कार्य किये जा रहे हैं । पुलिस थानों में तैनात कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने थानों में वाटर प्यूरीफायर लगाने की पहल की है। पुलिस कल्याण मद से यह कार्य किया जाएगा। जिले के सभी थानों में वॉटर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे ताकि थाने में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके और उन्हें जल जनित बीमारियों का खतरा न रहे। उन्होंने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए थानों में कामकाजी वातावरण में सुधार की दिशा में भी प्रयास आरंभ किया है। पुलिस अधीक्षक ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए इसी तरह के वेलफेयर स्कीम लागू किए जाएंगे, जिससे पुलिस कर्मचारियों में अपने कर्तव्य और उनके प्रति विश्वास बढ़ेगा।