चेचई डैम में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत की आशंका, अंधेरा होने पर रोका गया रेस्क्यू, कल फिर शुरू होगी तलाश,बिलासपुर से पिकनिक मनाने पहुंचे थे दोस्त, नवरात्र के बाद पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़

यूनुस मेमन

बिलासपुर। नवरात्र पर्व समाप्त होते ही शहरवासी पिकनिक स्थलों की ओर रुख करने लगे हैं, लेकिन इसी बीच रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिलासपुर से कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए कोटा–रतनपुर मार्ग स्थित कलमीटार के चेचई डैम पहुंचे थे। पिकनिक के दौरान नहाते समय एक युवक डैम के गहरे पानी में समा गया। देर रात तक उसकी तलाश की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, कुदुदंड मिलन चौक निवासी 23 वर्षीय आकाश पटेल, पिता सुरेश पटेल, अपने 6–7 दोस्तों के साथ रविवार को चेचई डैम पिकनिक मनाने पहुंचा था। सभी दोस्त भोजन करने और मनोरंजन के बाद शाम को डैम के पानी में नहाने उतरे थे। इसी दौरान आकाश गहरे पानी में चला गया और कुछ ही क्षणों में वह नजरों से ओझल हो गया।

दोस्तों ने पहले तो खुद उसकी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रतनपुर और कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण रात में खोजबीन रोकनी पड़ी।

अब सोमवार सुबह कोटा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के गोताखोर युवक की तलाश डैम में फिर से शुरू करेंगे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, चेचई डैम में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा समय-समय पर सुरक्षा चेतावनी और रोकथाम अभियान चलाए जाने के बावजूद युवक और पर्यटक सावधानी नहीं बरतते, जिसके कारण ऐसे हादसे बार-बार घटित हो रहे हैं।

कोटा पुलिस ने कुछ सप्ताह पहले ही पिकनिक स्थलों पर जाने वाले लोगों के लिए विशेष अभियान चलाया था, जिसमें डैम और झरनों में नहाने से परहेज करने की अपील की गई थी। इसके बावजूद रविवार को यह दर्दनाक हादसा फिर सामने आया।

पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू टीम के सोमवार सुबह पहुंचते ही पानी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा और युवक की तलाश जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!