

बिलासपुर। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद जिलेभर में चल रही कार्रवाई के तहत थाना कोनी पुलिस ने शनिवार को एक महिला को अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 09 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1800 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार अपराध क्रमांक 551/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत स्टेशनपारा घुटकू निवासी कुंती लोनिया (उम्र 27 वर्ष) को उसके घर के आंगन से गिरफ्तार किया गया।
थाना कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुंती लोनिया अपने घर के आंगन में हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुई है। सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुँची और दबिश दी।
जांच के दौरान महिला के कब्जे से 9 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ, जिसे मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे में लिया गया।
महिला का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दंडनीय पाए जाने पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
