दुर्ग.. सदभावना महिला समिति द्वारा परंपरानुसार वट सावित्री व्रत पूजन शिक्षक नगर दुर्ग स्थित महावीर स्कूल प्रांगण में स्थित विशाल वट वृक्ष के नीचे महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल एवम टीम के साथ बड़ी श्रद्धा एवम विधि विधान से पंडित आशीष तिवारी के द्वारा संपन्न कराया गया। पंडित तिवारी द्वारा बताया गया कि स्कंद पुराण के अनुसार, वट सावित्री व्रत की कथा देवी सावित्री के पतिव्रता धर्म के बारे में है. देवी सावित्री का विवाह सत्यवान से हुआ था, लेकिन उनकी अल्पायु थी. एक बार नारद जी ने इसके बारे में देवी सावित्री को बता दिया और उनकी मृत्यु का दिन भी बता दिया. सावित्री अपने पति के जीवन की रक्षा के लिए व्रत करने लगती है। व्रत के महात्म को शास्त्र में अत्यंत प्रभावी एवम विशिष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है जिसे यथासंभव प्रत्येक विवाहित स्त्री को अपने पति के उत्कर्ष एवम संकट मोचन हेतु भी करना चाहिए। टीम की व्रती महिलाओं ने पूर्व रात्रि निर्जला उपवास रहकर पूजन आरती पश्चात वट वृक्ष के पत्ते से जल ग्रहण कर अपना उपवास तोड़ा। पूजन मे श्रीमती अलका अग्रवाल के साथ मेनका अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, सरोज सोनी, लक्ष्मी सोनी, पूर्णिमा सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।