

सिविल लाइन पुलिस ने उसलापुर गीता पैलेस के पास सूने मकान में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी दो नाबालिक निकले साथ ही चोरी की सामग्री रखने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब एक महीने पहले उसलापुर गीता पैलेस के पास सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था। शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि इमली पारा स्थित पान दुकान के ताले को तोड़कर कैश बॉक्स में मौजूद ₹15,000 और पान दुकान का करीब ₹10, 000 का सामान चोर ले गए हैं । पुलिस को पता चला कि इन दोनों ही मामलों में कम उम्र के चोर लिप्त है। इसके बाद पुलिस ने दो नाबालिक संदिग्धों को पड़कर पूछताछ की। शुरू में तो दोनों ने मामले से पल्ला झाड़ लिया लेकिन जब पुलिस ने उन्हें उनकी करतूत के सीसीटीवी फुटेज दिखाएं तो दोनों ने अपना अपराध माना। उन्होंने बताया कि चोरी की सामग्री को उन्होंने सरिता यादव नामक महिला के पास रखवाया था जो ग्राम घुरु गोकुलधाम सकरी में रहती है। नाबालिक चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने नगद ₹8000, पान दुकान का करीब ₹4000 का सामान और एक स्कूटी बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत एक लाख रुपये के आसपास है ।पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन नाबालिक चोरों द्वारा जांजगीर चांपा जिले में भी अलग-अलग तीन स्थानों में चोरी की गई है। जिनमे चोरी के चांदी सोने के आभूषण भी थे , जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है। आभूषण जप्त कर मामला जांजगीर चांपा पुलिस को सौंपने की कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण योगदान
थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ,ए.सी.सी.यू. उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उप निरीक्षक शोभनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केसरवानी, सत्या पाटले, निखिल जाधव, सुरेंद्र पोर्ते , तदबीर सिंह , वीरेंद्र गंधर्व, थाना सकरी सहायक उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय थाना सिविल लाइन उप निरीक्षक गिरधारी साव सहायक उप निरीक्षक राजेशधर दीवान, महिला आरक्षक हेमलता उराव, आरक्षक रवि यादव, वीरेंद्र कौशिक आदि का विशेष योगदान रहा।