


बलात्कार, छेड़छाड़ और अन्य गंभीर अपराधों का अपराधी गुमला झारखंड निवासी महताब शाह उम्र 18 वर्ष अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देते हुए बिलासपुर की ओर चला आया। उसकी जानकारी होने पर झारखंड पुलिस ने बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से संपर्क कर मदद मांगा। जिन्होंने सभी थाना प्रभारी को एक्टिव किया। लगातार दो दिनों की तलाशी के बाद पुलिस ने महताब शाह और उसके भाई शमशाद शाह को तिफरा बस स्टैंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा, जिन्हें गुमला पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। इस मदद के लिए गुमला झारखंड पुलिस ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया है। आरोपी महताब शाह पर धारा 354 323 376 504 506 और पोक्सो एक्ट के त अलावा एसटी एससी एक्ट के तहत भी गंभीर मामले दर्ज हैं ,जिसने नाबालिक को चकमा देकर उसके साथ बलात्कार किया है।