यूनुस मेमन

रतनपुर। महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने स्थित दुकानों में बीती रात भीषण आग लग गई, जिससे तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं। आगजनी की इस घटना में दो होटल और एक प्रसाद की दुकान पूरी तरह स्वाहा हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः किसी असामाजिक तत्व ने इन दुकानों में आग लगा दी। इस घटना में ईश्वर प्रधान और अजीत यादव के होटल तथा रामनारायण की नारियल-पूजन सामग्री की दुकान पूरी तरह नष्ट हो गई। आग की चपेट में आकर होटलों में रखा फर्नीचर, फ्रिज और अन्य सामान भी जल गया, जिससे संचालकों को भारी नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगजनी के कारणों की जांच के साथ ही दोषियों की तलाश की जा रही है।
