

बिलासपुर में फिर एक बड़ी आगजनी होते-होते रह गयी। व्यापार विहार क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में लगी आग की लपटें फर्नीचर दुकान तक पहुंच गई थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
व्यापार विहार में तामरो फर्नीचर शोरूम है। उसके ठीक सामने बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। शाम को यहां ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने लगी। शॉर्टसर्किट की वजह से अचानक ट्रांसफार्मर जल उठा । इसकी लिपटे पास ही स्थित फर्नीचर शोरूम के बोर्ड तक पहुंच गई। जिससे दुकान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, तुरंत तारबाहर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आधे घंटे की कोशिश से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ी घटना घट सकती थी।
