
पुराने मामले में मुखबिरी करने से नाराज बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी। मंगलवार दोपहर करीब 4:00 बजे यादव नगर तिफरा निवासी राकेश कश्यप और घनश्याम कश्यप ने उसी मोहल्ले में रहने वाले विकास कश्यप की मुखबिरी करने की बात को लेकर पिटाई कर दी। इन लोगों ने बर्फ तोड़ने वाले लकड़ी के गुटके, बेल्ट आदि से खूब मारा। शिकायत के बाद पुलिस ने विकास कश्यप और सोनू यादव के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है ।

इधर बुधवार को ही पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किस्म के युवक हैप्पी स्टेट के पास आपस में मारपीट कर रहे हैं , जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था ।वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो पुलिस ने आरोपी के तौर पर आदर्श नगर सिरगिट्टी निवासी दीपक पटेल और रामनगर सरकंडा निवासी विकास देवांगन की पहचान कर पाई। पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश कर रही है। शांति भंग करने के आरोप में फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।