


बिलासपुर । नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति एवं महिला प्रकोष्ठ का स्वास्थ्य जांच शिविर अपोलो का 19 अगस्त दोपहर. 2 बजे से सांय 4.30 बजे इमलीपारा कान्य कुब्ज भवन मे आयोजित है, इस में सभी वर्ग के लोग आकर शिविर का लाभ उठा सकते है। अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद सांय 4.30 से 6.30 तक स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यान व चर्चा का कार्यक्रम है। इसमे अपोलो के हृदय रोग विशेषज्ञ डा मिलन सतपथी हृदय से संबंधित सावधानी व इसके लिए उपाय पर जानकारी देंगे। हेल्थ चेक अप पर अजय जाडे एवं खान पान मिलेट्स पर अमेरिका मे 25 वर्ष तक योग संस्कृति पर कार्य करने वाली जो वापस यहाँ आकर विनोबा भावे संस्थान मंगला में संचालित कर रही है, डा गीतांजली तिवारी ,उनके पिता एयर वाइस मार्शल विश्व मोहन तिवारी के साथ प्राकृतिक चिकित्सा मे डा हरि भाई आर्यन, योग मे अनिल तिवारी का व्याख्यान होगा ।
