पाखाजुर् से बिप्लब कुंडू /
अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 4 एसी और आमाबेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र को 1 एसी एवं 4 कूलर देने की विधायक ने की घोषणा
आयुष्मान कार्ड बनाने वाली गाड़ी को विधायक नाग ने हरी झंडी दिखाकर किया क्षेत्र में रवाना
पाखाजुर्।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतागढ़ में आयुष्मान भारत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला शुरू हो गया है। मेले में आम जनता को आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाने सहित कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
इस दौरान विधायक अनूप नाग ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक अनूप नाग ने कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार संयुक्त रूप से इस आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में जन आरोग्य योजना चला रही है। इसके तहत गरीब परिवारों को साल में पाँच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त है। जिम्मेदारों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवायें । ताकि गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार मिल सके।
विधायक अनूप नाग ने इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी जिक्र करते हुए कहा की डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपये तक कैशलेस उपचार प्रदान किया जा रहा है । सभी अंत्योदय/प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारकों, अन्य राशन कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज मिलेंगे। नई एकीकृत स्वास्थ्य योजना के तहत 50,000 का भी इलाज किया जायेगा ।
विधायक ने आगे कहा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के परिणामस्वरूप राज्य के नागरिक बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त कर सकेंगे और दुर्लभ बीमारियों के इलाज के खर्च से खुद को बचा सकेंगे। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पात्र परिवारों को दुर्लभ बीमारियों का इलाज अधिकतम रु. 20 लाख । स्वस्थ और बेहतर राज्य के निर्माण के उद्देश्य से अपने नागरिकों को इतनी बड़ी राशि देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है ।
इसके साथ ही विधायक नाग ने मरीजों को इस तपती गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चार एयर कंडीशनर ( ए.सी.) और आमाबेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एयर कंडीशनर (ए.सी.) एवं चार कूलर देने की घोषणा किए ।
इस ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लोगो को आज मुफ्त इलाज मिला और कई लोगो का स्वास्थ्य कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया ।
इसके साथ ही विधायक अनूप नाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी दुर्गेश ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, आमाबेड़ा कांग्रेस अध्यक्ष किशोर मरकाम, विक्रम भंडारी, शेख शरीफ कुरेशी, पार्षद घनश्याम यादव, रफीक खान, दिलीप सरकार, पार्षद अंजली साहू, युवा नेता चंद्रज्योत रामटेके, सूर्यकांत यादव, अविनाश, वीरेंद्र पटेल समेत बीएमओ रामटेके, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ समेत डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।