सरकंडा क्षेत्र में नाबालिग भी कर रहे हैं नशे का कारोबार , पुलिस ने किया प्रहार , फरसा नुमा हथियार लहराता बदमाश भी पकड़ाया

सरकंडा पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है। 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियोके पास से अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं । बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अशोकनगर में अलग-अलग स्थान में नशीले इंजेक्शन छिपाकर बेचे जा रहे हैं, जिसमें कुछ नाबालिक भी शामिल है। पुलिस ने घेराबंदी कर आईटीआई रोड नाला के पास एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम नन्हे सोनी था। अटल आवास अशोकनगर में रहने वाले नन्हे सोनी के पास से पुलिस को काले रंग की पॉलिथीन में 125 नग नशीले इंजेक्शन मिले। पूछने पर उसने बताया था कि ग्राहकों को बेचने के लिए वह इन्हें रखा हुआ था। इसी तरह अशोकनगर स्थित प्रिया किराना स्टोर में नाबालिग के कब्जे से भी 125 नग नशीले इंजेक्शन मिले। डीएस कॉलेज के पीछे मेन रोड में एक और नाबालिग के पास से पुलिस को इतनी ही मात्रा में नशीले इंजेक्शन मिले। जाहिर है इस कारोबार में अब नाबालिगो की भी एंट्री हो चुकी है जो पुलिस के लिए चिंता का विषय है।

इधर सरकंडा पुलिस ने धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत कायम करने वाले आरोपी मुरुम खदान पठान पारा निवासी तौफीक खान को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीएलएस कॉलेज के सामने कोई व्यक्ति धारदार फरसा लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!