भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार किया वही तोखन साहू के पक्ष में वोट देने की बात कही और लोगों से पर्सनल वन टू वन चर्चा भी किया चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि भाजपा प्रत्यासी तोखन साहू को प्रचंड मतों से जीतना है कमल छाप पर बटन दबाना है भाजपा को जिताना है मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है, बातों बातों में पता चला कि कई लोग वोट डालने नहीं जाते क्योंकि उनका कहना था कि हमारे वोट से क्या हो जाएगा इस पर सूर्या ने कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग बिल्कुल करें और सत्य प्रतिशत मतदान के लिए निवेदन किया ,, मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सोनसरी,बसंतपुर, मुकुंदपुर, सोन, टेकारी,लावर भोथीडीह, गांव के प्रमुखों के साथ पॉकेट मीटिंग किया गांव के सरपंच सचिव एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारी के साथ मंडल महामंत्री रामनिवास साहू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे….