दीपका से आकर बिलासपुर में डी फार्मेसी की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ अल्ताफ खान ने 3 साल से अधिक वक्त तक किया अप्राकृतिक कृत्य, बलात्कार किया, अश्लील वीडियो बनाया ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ले लिए, तब भी युवती उससे ही करना चाहती थी निकाह, न हुआ तो किया मामला दर्ज

आकाश दत्त मिश्रा

पीड़िता

कोरबा जिले के हरदी बाजार दीपका में रहने वाली युवती 2021 में घर से यह कह कर निकली थी कि वह कुछ बड़ा बनना चाहती है ,लेकिन बिलासपुर जाकर वह फंस गई अल्ताफ खान के प्यार में। अल्ताफ खान उसके साथ उसकी मर्जी के खिलाफ बार-बार वह करता रहा जो अपराध है लेकिन युवती उसे बार-बार ऐसा करने का मौका देती रही। वह तो शायद अब भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करती अगर अल्ताफ उसके साथ निकाह करने को तैयार हो जाता, या उसकी सहेलियां उसे रिपोर्ट करने को ना कहती। लेकिन जब उसकी यह इच्छा पूरी न हुई तो उसने अल्ताफ खान के खिलाफ आखिरकार मामला दर्ज कराया।

धनंजय ने इसे बताया लव जिहाद का मामला


भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी ने मीडिया से चर्चा करते हुए इसे लव जिहाद का मामला बताया है हालांकि हिंदू युवती शुरू से जानती थी कि अल्ताफ का मजहब क्या है । इसके बावजूद वह अपनी मर्जी से उसके साथ निकाह करना चाहती थी।
इस पूरी कहानी की शुरुआत 2021 में तब होती है जब हरदी बाजार में रहने वाली युवती बिलासपुर में डी फार्मेसी की पढ़ाई करने पहुंची। बिलासपुर के ही एक कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान उसकी पहचान एक युवती से हुई। वर्तमान में विनोबा नगर में रहने वाली पीड़िता साल 2021 में जब अपनी उसी सहेली के साथ मंगला चौक के पास रहती थी तो इस दौरान नौकरी की तलाश में उसकी पहचान ग्राम मोहरा निवासी अल्ताफ खान से हुई। अल्ताफ ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया और दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिया। यह युवती उस समय मंगला स्थित एक निजी अस्पताल में काम कर रही थी, जिसने बताया कि जनवरी 2021 में अल्ताफ ने उसे फोन पर बात कर कहीं घूमने चलने की बात की और यह युवती एक बार में तैयार भी हो गई। इसके बाद दोनों ही साथ-साथ घूमने फिरने लगे। जुलाई 2021 में अल्ताफ ने प्रपोज किया तो युवती चहक उठी। एक दिन अल्ताफ मंगला चौक में युवती के रूम में पहुंचा और दोनों के बीच सारी दूरियां मिट गई।
युवती के अनुसार मना करने के बावजूद अल्ताफ ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया लेकिन जब अल्ताफ ने उसदे शादी का वादा किया तो वह मान भी गई । फिर तो साल 2021 से 2023 तक तारबाहर चौक स्थित केजीएन होटल में दोनों अक्सर जाते और वहां शारीरिक संबंध बनाते।


इसी युवती ने पुलिस को बताया कि तारबाहर चौक स्थित केजीएन होटल के कमरा नंबर 102 का वे इस काम मे इस्तेमाल करते थे लेकिन कभी भी उन्होंने अपनी आईडी नहीं दिखाई ।यानी केजीएन होटल में बिना आईडी के ही गंदे काम के लिए रूम दिया जा रहा था। यह अलग से जांच का विषय है।
युवती के अनुसार जब दोनों केजीएन होटल में शारीरिक संबंध बनाते थे तो इसी दौरान अल्ताफ ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह उससे पैसे मांगता था। अल्ताफ के प्यार में पड़ी युवती ने उसे करीब 2 लाख रुपये फोन पे पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दे दिए। युवती का कहना है कि अल्ताफ ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया, उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया, उस वीडियो से ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए ले भी लिए लेकिन फिर भी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बावजूद जब अल्ताफ ने उसे कहा कि वह उसके साथ आखरी बार कश्मीर घूमने जाना चाहता है तो एक बार फिर से युवती मान गई और आने जाने के खर्चे समेत पूरे यात्रा का खर्च इसी युवती ने उठाया। यानी कश्मीर ले जाकर अल्ताफ खान उसका बलात्कार करें इसके लिए भी उसने खुद ही अपनी जेब से पैसे खर्च किये।


इस दौरान भी अल्ताफ ने पूरे 11 दिन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और कई मर्तबा तो उसके साथ मारपीट भी की। लेकिन जब भी हिंदू युवती अल्ताफ को शादी करने को कहती तो वह मुकर जाता ।यहां तक कि ऐसा कहने पर उसने अपना फोन भी बंद कर दिया लेकिन फिर जब 5 मार्च 2024 को उसने फोन कर इसी युवती को सत्यम चौक बिग बाजार के पास स्थित होटल टोपाज में बुलाया तो एक बार फिर युवती भागी भागी चली गई, ताकि ज़ाहिर तौर पर अल्ताफ फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बना सके। अल्ताफ ने वही किया जो वह अब तक कर रहा था। फिर से उसने साफ कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगा।

युवती शायद इस बार भी अगले बार रेप होने का इंतजार करती लेकिन उसकी दो सहेलियों ने जब उसे समझाया तो अनिच्छा के साथ ही सही पीड़ित युवती ने अल्ताफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि अल्ताफ खान केवल उसके साथ बलात्कार ही नहीं करता था बल्कि अधिकांश मौके पर वह उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स भी करता था और मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी, इसलिए पुलिस ने बलात्कार की धारा 376 के अलावा अप्राकृतिक सेक्स की धारा 377 भी लगाई है। इसके अलावा 294 और 323 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ।


यह पूरी घटना उन युवतियों के लिए सबक है जो अपने माता-पिता को झूठा सब्जबाग दिखाकर बड़े शहर कुछ बनने के नाम पर आती है और यहां हवास में अंधी होकर ऐसे ही किसी अल्ताफ खान का शिकार बन जाती है। कानून की नजर में युवती के साथ भले ही अपराध हुआ हो लेकिन युवती की शिकायत में ही स्पष्ट दिख रहा था की युवती को पता था कि उसके साथ क्या हो रहा है लेकिन वह हर बार खुद को तस्तरी में पेश करती थी ताकि अल्ताफ उसके साथ यह सब फिर से कर सके। कानून भले ही अल्ताफ खान को सजा दे लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में कथित तौर पर पीड़ित युवती की भूमिका जैसी रही, वह भी क्षम्य तो नहीं कही जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!