


बिलासपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता जागरण अभियान स्वीप के तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कल पिंक स्टेडियम में महिलाओं के लिए स्वीप स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है।इस मीट के ज़रिए महिलाएं अलग-अलग प्रकार के खेल में हिस्सा लेंगी और आगामी 7 मई को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। स्वीप स्पोर्ट्स मीट के तहत बास्केटबॉल,वालीबाॅल,कब्ड्डी,टेबल टेनिस, इंडोर बैडमिंटन जैसे खेल खेले जाएंगे। इसके अलावा रनिंग ट्रैक में महिलाएं स्वीप दौड़ लगाएंगी। सुबह 6 बजे से पिंक प्ले ग्राउंड में स्वीप स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है।
