भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर पूर्व प्रत्याशी अमर अग्रवाल पर ही भरोसा जताया है। उनका मुकाबला वर्तमान विधायक कांग्रेस के शैलेश पांडे से है। इधर प्रत्याशी चयन के बाद से भारतीय जनता पार्टी धुआंधार प्रचार अभियान में जुटी हुई है। अमर अग्रवाल लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं तो वही नुक्कड़ सभा के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वार्डों में भी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में तोरवा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर में सोमवार को धान मंडी रोड पर बीजेपी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
वार्ड पार्षद मोतीलाल गंगवानी ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस वार्ड में बूथ क्रमांक 192 से लेकर बूथ क्रमांक 196 तक पांच बूथ है। बूथ स्तर पर एक-एक मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे। मंडी चौक पर कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर वार्ड पार्षद मोती गंगवानी, शक्ति केंद्र प्रभारी सुब्रत दत्ता , भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पल्लव धर , पूर्व पार्षद प्रत्याशी बसंत पटेल ,राजेश खरे , नेतराम सैनिक, मदन रजक, काशीराम, उमेंद्र पटेल, मालिक राम सूर्यवंशी, गेंदराम पटेल, गरीबा रजक, शिव रजक, हीरक साहू , सुरेश खरे, रामकुमार भोई , प्रह्लाद भोई, संत पटेल ,राजकुमार यादव, राजेश सूर्यवंशी, राजाराम पटेल, शर्मा जी आदि उपस्थित थे।