वैसे तो होली को गिले शिकवे दूर करने का पर्व कहा जाता है लेकिन कुछ लोग इस दिन दुश्मनी की शुरुआत करते हैं। मल्हार क्षेत्र में भी होली के दिन होली खेल रहे लोगों पर गोली चला दी गई । सोमवार को मल्हार में देव हेल्थ केयर के बगल में खाली जमीन पर पियूष ठाकुर अपने साथियों के साथ होली खेल रहे थे। यह लोग नगाड़ा और बॉक्स बजाकर डांस कर रहे थे तो वही बगल में रहने वाले पुलकेश नापित को यह बात रास नहीं आई और वह अपने घर की छत पर खड़े होकर उन्हें शोर शराबा करने से मना करने लगा। जब पीयूष और उसके साथी नहीं माने तो पुलकेश ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद वह अपना आपा खो बैठा और घर से पावर एयर राइफल ले आया और पीयूष सिंह ठाकुर पर निशाना लगाकर गोली चला दी। पहली गोली तो पियूष को नहीं लगी, जिसके बाद पुलकेश ने दूसरा राउंड भरकर फिर से पीयूष को निशाना बनाकर गोली चलाई जो पियूष के सीने के बाई ओर लगी इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पियूष को मस्तूरी अस्पताल ले जाकर भर्ती किया, तो वहीं पीयूष की रिपोर्ट पर पुलकेश नापित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए धारा 307 और 294 का अपराध पंजीबद्ध कर उसे एयर पावर राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया।