नहाने के दौरान अरपा भैसाझार नहर में डूबा बिलासपुर का युवक, अब तक गोताखोर नहीं ढूंढ पाए उसकी लाश

यूनुस मेमन


कोटा के पास स्थित अरपा भैसाझार बैराज नहर में नहाने के दौरान देवरीखुर्द बिलासपुर में रहने वाला युवक डूब गया। बुधवार को देवरीखुर्द तोरवा निवासी 26 वर्षीय प्रदीप यादव अपने दोस्त चंदन दास के साथ अरपा भैसाझार बांध में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के बाद दोनों दोस्त नहर में नहाने लगे। इसी दौरान गहराई में प्रदीप यादव डूब गया। उसके दोस्त चंदन दास ने उसकी मदद करनी चाहिए लेकिन देखते ही देखते प्रदीप यादव आंखों से ओझल हो गया।

 इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सक्रिय होने पर गोताखोरों ने प्रदीप यादव को ढूंढ निकालने की कोशिश की लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण वे कामयाब ना हो पाए। अब गुरुवार सुबह गोताखोर एक बार फिर से प्रदीप यादव की तलाश करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि गहरे पानी में डूब जाने से अब तक प्रदीप यादव की मौत हो चुकी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!